जौनपुर: जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता मंे मंगलवार को जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपंन हुई। जिसमें डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को कायाकल्प के सम्बंध में समस्त विद्यालयों के कार्यक्रम के अंतर्गत शत प्रतिशत संतृप्त कराये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये। जिला समन्वयक (निर्माण) को बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों के जर्जर होने की स्थित मे चिन्हित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। जिला स्तरीय एवं ब्लॉक टास्क फोर्स द्वारा विद्यालयों मे संचालित योजनाओं के लक्ष्य के सापेक्ष अनुश्रवण किये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। चेतावनी दी गयी कि जनपद के किसी भी विकास खण्ड के परिषदीय विद्यालयों मे 60 प्रतिशत से कम उपस्थिति पाये जाने पर सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के उत्तरदायित्व का निर्धारण किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, समिति के सभी सदस्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त (खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समंवयक, एसआरजी) एवं अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।