जौनपुर: निकाय निदेशालय की स्वर्ण जयंती पर हुआ कार्यक्रम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद प्रांगण स्थित सभागार में मंगलवार को शासन के निर्देश के क्रम में स्थानीय निकाय निदेशालय के स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयन्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों,सभासदों एवं पालिका परिषद के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की उपस्थिति में नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि ने केक काटा और उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए नगर निकाय की स्थापना एवं नगर के विकास से जुड़ी योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के 50 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नगर निकाय निदेशालय की स्थापना की गई थी तब से निरन्तर निदेशालय द्वारा नगर निकायों के विकास के लिए शहरी क्षेत्र में विभिन्न विकास योजनाएं संचालित की जा रही है। इस अवसर पर शिवानन्द वास्को, रामानुज शुक्ल,ओंकार नाथ मिश्र, ज्ञान प्रकाश, होरीलाल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं सभासदगण उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |