जौनपुर: शाहपुर बाबतपुर ने मुबारकपुर को 5-2 से हराया | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। फुटबॉल एकेडमी सिझवारा के तत्वाधान में चल रही राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे मैच में मंगलवार को मुबारकपुर बनाम शाहपुर बाबतपुर वाराणसी के बीच खेला गया। मैच के पहले हाफ में शाहपुर बाबतपुर ने मुबारकपुर आजमगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के ऊपर पहला गोल मारा। उसके बाद मुबारकपुर ने लगातार 2 गोल दाग कर 2-1 से बढ़त बना लिया लेकिन मैच के दूसरे हाफ में शाहपुर बाबतपुर ने लगातार 4 गोल मारकर, शाहपुर बाबतपुर ने 5-2 से मैच जीत लिया। मैच के मुख्य अतिथि धिराजी हास्पिटल के चेयरमैन डॉ.एसपी यादव ने सभी खिलाडि़यों से हाथ मिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया। फुटबॉल कमेटी के अध्यक्ष राजेश साहू राजू,उपाध्यक्ष अरविंद यादव, संतराम निषाद मास्टर, वीरू यादव, विनोद साहू,राजेश मिश्रा,पारसनाथ, मनीष निषाद नवनीत यादव,गप्पू यादव,वेदप्रिय साहू विशाल,रु पेश गिरी, नवनीत निषाद, आशीष,निषाद आदि उपस्थित रहे। मैच रेफरी की भूमिका राजेश यादव मिश्रा, मोहम्मद कैश खान एवं प्रदुम यादव ने बखूबी निभाया।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |