जौनपुर: दूसरे दिन भी एफआईआर दर्ज न होने से डाक्टर दम्पति दहशत में | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। नगर के सरायबीरू स्थित डाक्टर रंजीता सिंह पत्नी डाक्टर जे ाी सिंह के आवास पर चार- पांच बदमाशों द्वारा ईट पत्थर चलाने व अंधाधुंध फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दूसरे दिन भी एफआई दर्ज न किये जाने से डाक्टर दम्पति दहशत में देखे जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि कोतवाली से मात्र कुछ सौ मीटर दूर स्थित स्टेशन मार्ग पर बदमाशों द्वारा सोमवार को देर रात जिस तरह ईट पत्थर चलाने के साथ हवाई फायरिंग करके नौ दो ग्यारह हो गये। गोलियों की तड़तड़ाहत से केराकत नगर दहल उठा। नागरिकों में दहशत पैदा करने वाली इस घटना से साबित होता है कि जहां अपराधियों को पुलिस प्रशासन का रंचमात्र भी खौफ नहीं है।वहीं पुलिस द्वारा दूसरे दिन भी एफ आई आर दर्ज न किये जाना पुलिस की कार्य शैली पर सवालिया निशान उठने लगा है। डाक्टर रंजीता व डाक्टर जेबी सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज न किये जाने से हमारा परिवार दहशत खौफ में है। हमेशा किसी बड़ी घटना घटने की आशंका प्रबल नजर आ रही है।
![]() |
Advt. |