जौनपुर: मतदाता सूची से मृतकों का नाम करें विलोपित:अखिलेश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज जौनपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय ओझैनिया में आरो अखिलेश कुमार झा ने बताया कि निर्वाचन अधिकारियों की ड्यूटी बूथवार हर जगह लगाई गई है कोई भी प्रकार की कठिनाई हो तो उसे पूछकर दिशा निर्देश के तहत कार्य करे जो सूची हो उसमे से मृतकों के नाम निकाल कर महिलाओ को प्राथमिकता के आधार पर और आने वाले आयु केनव युवकों को जोड़े सूची शुद्धता एवं पारदशर््ाी हो किसी प्रकार से त्रुटि न हो इसका ध्यान रखे। फॉर्म को प्रधान एवं कोटेदार से पढ़ाया गया जिससे कोई किस्म की त्रुटि न हो। छूटे मृतक नामो को चिन्हित किया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी जलालपुर महेंद्र प्रसाद यादव भी मौजूद रहे।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent