जौनपुर: एसडीएम के आश्वासन पर शव का हुआ अंतिम संस्कार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा जौनपुर। तेजीबाजार थाना क्षेत्र के कपूरपुर गांव में मंगलवार को हुई मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी, एसडीएम के आ·ाासन पर शनिवार को महिला का अंतिम संस्कार हुआ। गांव निवासी एडवोकेट ओमप्रकाश गुप्ता एवं उनके पड़ोसी में पानी का सोख्ता बनाने के लिए झड़प हों गया, जिसमे उनकी माता 70 वर्षीय चमेला देवी घायल हों गई, परिजन इलाज हेतु वाराणसी ले गए जहां इलाज के दौरान गुरु वार की देर शाम उनकी मौत हों गई। परिजन शव को लेकर कपूरपुर गांव पहुंचे, अंतिम संस्कार करने के लिए मना करने लगे, कार्रवाई की मांग करने लगे, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए, उच्चाधिकारियों की मांग पर अड़े परिजन शुक्रवार शाम शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिए।शनिवार सुबह उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश चौरसिया पहुंचे, परिजन को समझा बुझाकर अंतिम संस्कार करने हेतु कहा। परिजन की मांगों को ध्यान में रखते हुए तत्काल मार्ग को दुरु स्त कराया गया। थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का भरोसा दिया, तब जाकर परिजन अंतिम संस्कार हेतु तैयार हुए, प्रभारी निरीक्षक ने बताया की इस बाबत दोषी को गिरफ्तार कर लिया गया है, मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे धारा में वृद्धि की जाएगी।
![]() |
Advt. |