जौनपुर: उत्कृष्ट सेवा के लिए डॉ.सैफ हुए सम्मानित | #NayaSaveraNetwork

फुटबॉल मैच में बलिया ने गाजीपुर को 2-1 से हराया फोटो--9 केराकत। फुटबॉल एकेडमी सिझवारा के तत्वाधान में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सातवाँ मैच गाजीपुर बनाम बलिया के बीच खेला गया। मैच के पहले हाफ में बलिया ने गाजीपुर के ऊपर 1 गोल मारकर 1-0 से बढ़त बना लिया। दूसरे हाफ में गाजीपुर ने पेनाल्टी से 1 गोल मारा। उसके बाद बलिया ने 1 गोल मारकर 2--1 से बढत बना लिया। मैच समाप्त  होने के साथ ही बलिया ने 2-1 से मैच जीत लिया।मैच के मुख्य अतिथि समाजसेवी अतुल कुमार सिंह उर्फ  बब्बू सिंह सिंह गौरव ईट भट्टा उद्योग एवं विशिष्टअतिथि, डॉ मोहसिन खान गोमती हड्डी अस्पताल ने दोनों टीम के खिलाडि़यों से परिचय कर हांथ मिलाकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। मुख्य अतिथि अतुल कुमार सिंह उर्फ बब्बू सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों से आपसी सौहार्द बढ़ता है। साथ ही मन मस्तिष्क व शरीर स्वस्थ होता है। कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार साहू राजू, उपाध्यक्ष अरविंद यादव, विनोद साहू, कयाम खान, विरेंद्र यादव बीरू, रविन्द्र विश्वकर्मा, सुनील गुप्ता मैनेजर, बसन्त निषाद, बच्ची वि·ाकर्मा,जफर खान, डॉ.मनीष सोनकर,अखिलेश सरोज उन्नाव, वेदप्रिय साहू विशाल (एल.आई.सी), चन्द्रशेखर यादव फौजी,अविनाश साहू, रामानंद यादव (एस्टर्न मसाला),मनोज यादव,मनीष निषाद, रूपेश शर्मा, संजीव यादव,आशीष, ध्रुव आदि लोग उपस्थित रहे। मैच रेफरी राजेश यादव मिश्रा, कैश खान, प्रदुम यादव और आफिसियल रेफरी नवनीत यादव, संजीव यादव रहे।

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। परिवार नियोजन को लेकर सरकार हर प्रयास कर रही है इसी सिलसिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत मंडल स्थित सेवा प्रदाता एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन वाराणसी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में डाक्टर सैफ हुसैन खान वरिष्ट सर्जन जिला अस्पताल को जिले में सर्वाधिक आरआईएसवी आपरेशन करने के लिए प्रथम पुरस्कार एडी वाराणसी मंडल डाक्टर मंजुला सिंह एवं सीएमओ डॉ.लक्ष्मी सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। डाक्टर सैफ को पुरस्कार मिलने से उनके शुभ चिंतकों ने उनको बधाई दी है तो वहीं पूरे जिला अस्पताल ने उनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंशा की।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें