केराकत: फुटबॉल मैच में बलिया ने गाजीपुर को 2-1 से हराया | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत। फुटबॉल एकेडमी सिझवारा के तत्वाधान में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सातवाँ मैच गाजीपुर बनाम बलिया के बीच खेला गया। मैच के पहले हाफ में बलिया ने गाजीपुर के ऊपर 1 गोल मारकर 1-0 से बढ़त बना लिया। दूसरे हाफ में गाजीपुर ने पेनाल्टी से 1 गोल मारा। उसके बाद बलिया ने 1 गोल मारकर 2--1 से बढत बना लिया। मैच समाप्त होने के साथ ही बलिया ने 2-1 से मैच जीत लिया।मैच के मुख्य अतिथि समाजसेवी अतुल कुमार सिंह उर्फ बब्बू सिंह सिंह गौरव ईट भट्टा उद्योग एवं विशिष्टअतिथि, डॉ मोहसिन खान गोमती हड्डी अस्पताल ने दोनों टीम के खिलाडि़यों से परिचय कर हांथ मिलाकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। मुख्य अतिथि अतुल कुमार सिंह उर्फ बब्बू सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों से आपसी सौहार्द बढ़ता है। साथ ही मन मस्तिष्क व शरीर स्वस्थ होता है। कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार साहू राजू, उपाध्यक्ष अरविंद यादव, विनोद साहू, कयाम खान, विरेंद्र यादव बीरू, रविन्द्र विश्वकर्मा, सुनील गुप्ता मैनेजर, बसन्त निषाद, बच्ची वि·ाकर्मा,जफर खान, डॉ.मनीष सोनकर,अखिलेश सरोज उन्नाव, वेदप्रिय साहू विशाल (एल.आई.सी), चन्द्रशेखर यादव फौजी,अविनाश साहू, रामानंद यादव (एस्टर्न मसाला),मनोज यादव,मनीष निषाद, रूपेश शर्मा, संजीव यादव,आशीष, ध्रुव आदि लोग उपस्थित रहे। मैच रेफरी राजेश यादव मिश्रा, कैश खान, प्रदुम यादव और आफिसियल रेफरी नवनीत यादव, संजीव यादव रहे।