जौनपुर: विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर जौनपुर। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिले के शिक्षक संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ब्लॉक के कई शिक्षक मौजूद रहे। शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मछलीशहर ब्लॉक अध्यक्ष रवींद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ला को मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन को सौंपा। श्री सिंह ने बताया की प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की वेतन विसंगति, ई.एल.की सुविधा, शिक्षकों से अन्य कार्य ना लेने, प्रोन्नित वेतनमान, कैशलेश चिकित्सा सुविधा, आनलाइन हाजरी,सहित अन्य समस्याओं के निस्तारण समेत कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री से सभी समस्याओं का निदान कराने की मांग की। इस मौके पर महामंत्री सरजू प्रसाद, बसंतलाल, आशुतोष कुमार, चंद्रकांत पांडेय, रवींद्र कुमार यादव, विजय प्रकाश, कमलेश उपाध्याय, मो. इलियास, वंदना गुप्ता, सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |