लखनऊ: वकीलों ने की न्यायिक आयोग के गठन की मांग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। बोधिसत्व डॉ अम्बेडकर अधिवक्ता संघ की ओर से शुक्रवार को कैसरबाग स्थित गांधी भवन के कस्तूरबा गांधी हाल में संविधान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। केजीएमयू के बाल रोग विभाग के पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. एसएन कुरील ने संविधान की प्रस्तावना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक सीपी सिंह ने न्यायपालिका में जजों व सरकारी अधिवक्ताओं की नियुक्ति में एससी, एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक समुदाय के वकीलों को प्रतिनिधित्व दिए जाने और अखिल भारतीय न्यायिक आयोग के गठन की मांग रखी। वहीं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिवक्ता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष वकील वसीम सिद्दीकी, सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री अखिलेश जायसवाल व पूर्व महामंत्री संजीव पांडे, लखनऊ बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री जीतेन्द्र सिंह जीतू, अधिवक्ता संघ के महामंत्री अनिल कुमार वर्मा, सीबी सिंह, जेपी गौतम समेत अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे।