जौनपुर: नगर पंचायत में स्वच्छ जनजागृति दिवस पर हुआ कार्यक्रम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर जौनपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ जनजागृति दिवस पर बुधवार को कार्यालय सभागार में शासन से लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस मौके पर नगर पंचायत की स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों में टीशर्ट, टोपी, बैच, आईकार्ड वितरित किया गया। अधिशासी अधिकारी डा. अनुपम सिंह ने स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के संबंध में जानकारी देते हुए समिति के सदस्यों से अपने अपने वार्ड में सफाई के लिए लोगों को जागरूक करने तथा सफाई में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील किया। नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी सोनकर एवं प्रतिनिधि दिनेश सोनकर के साथ ही नगर पंचायत के सभासद अनुपमा भारती, सरिता देवी, मनीष कुमार, छंगनलाल सोनकर, मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद आसिफ, अजीत वि·ाकर्मा, शीशवंश सिंह, शबीना अंसारी, नगमा बानो, अतीक अहमद, देवेंद्र प्रताप पाल, सुमन गुप्ता, सिकंदर यादव, मनोज यादव और नगर पंचायत के कर्मचारी नाहर यादव, रवींद्र यादव, पूजा जायसवाल, विपिन सोनकर आदि उपस्थित रहे
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |