जौनपुर: मोबाइल उपभोक्ता साइबर अपराधियों के निशाने पर:डॉ.दिग्विजय | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: मोबाइल उपभोक्ता साइबर अपराधियों के निशाने पर:डॉ.दिग्विजय   | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

पीयू में साइबर क्राइम के प्रति हुआ जागरूकता कार्यक्रम

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के साइबर क्लब द्वारा प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया भौतिकी संस्थान आर्यभट्ट सभागार में  साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता का कार्यक्रम गुरु वार को आयोजित किया गया। साइबर क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि भारत में साइबर अपराध तेजी से  बढ़ रहा है साइबर अपराधी नित नए तरीके अपना रहे है। इंटरनेट और मोबाइल का प्रयोग करने वाले सभी उपभोक्ता साइबर अपराधियों के निशाने पर रहते हैं। ऐसे में जागरूकता ही हमें बचा सकती है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार साइबर अपराध से  लोगों को सुरक्षित रखने  विभिन्न स्तरों पर काम कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने महिला हेल्प लाइन के माध्यम से भी साइबर सुरक्षा प्रदान करने का काम  किया है। इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग सावधानी से करें। अपरिचितों से दोस्ती खतरे में डाल सकती है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से हमारी जानकारी साइबर अपराधी जुटाते है और पूरी रणनीति के साथ अपने जाल में फसा लेते है. उन्होंने कहा कि बच्चों के मोबाइल फोन के प्रयोग की निगरानी करें। गेम के नाम भी बड़ी धोखाधड़ी की जा रही है. बैंकिंग और पेमेंट के एप्प पर अलग से पासवर्ड रखें। इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे एप्लीकेशन  है जिससे बच्चों के मोबाइल पर निगरानी रखी जा सकती है। उन्होंने हैकिंग, फिशिंग, फर्जी विज्ञापन, ऑनलाइन खरीदारी फ्राड, फ़ोन कॉल करके फ्राड आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर प्रो. बीबी तिवारी, प्रो.अजय द्विवेदी, प्रो. वंदना राय, प्रो. एके. श्रीवास्तव, प्रो.संदीप सिंह, प्रो.बीडी शर्मा, प्रो.रजनीश भास्कर,प्रो.मुराद अली,डॉ.मनोज मिश्र, डॉ. रसिकेश,डॉ. सुनील कुमार, डॉ.जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ.अन्नू त्यागी समेत वि·ाविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। 


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें