जौनपुर: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगी जन चौपाल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
डीएम ने उपस्थित लोगों को दिलाया संकल्प
जौनपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्राथमिक विद्यालय इस्मैला में जनचौपाल का आयोजन किया गया। जनचौपाल कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जन आरोग्य के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, बीसी सखी के लाभार्थियों को प्रमाण प्रत्र वितरित किया। जिलाधिकारी के द्वारा 3 गर्भवती महिलाओं की गोदभरायी एवं 2 बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया। जनचौपाल में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टाल लगाया गया। जिलाधिकारी के समक्ष ड्रोन के माध्यम से डीएपी एवं यूरिया के छिड़काव का प्रदशर््ान भी किया गया। डीएम जनचौपाल में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों एवं आमजनमानस को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग करने के लिए संकल्प दिलाया । उन्होंने कहा कि बीसी सखियों के द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है। गांव में पेंशन के पैसे निकालने सहित अन्य कार्य किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त नही प्राप्त हो रही है, इसका कारण केवाईसी का अपडेट न होना व आधार का बैंक से सीडिंग न होना हो सकता है, ऐसे व्यक्ति जनचौपाल में लगे कैम्प में आकर अपनी समस्या का निराकरण करा सकते है। स्वास्थ्य शिविर में कुल 10172 लोगों की जांच की गयी जिसमें 6003 लोगो की टी.बी की जांच की गयी। 433 सिकल सेल एनीमिया की जांच की गयी, पीएम उज्ज्वला 174 व्यक्तियों को नया नामांकन किया गया। 31599 लोगों ने देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया। 32 स्थानीय कलाकारों को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया गया। बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई-केवाईसी की सुविधाओं से ग्रामवासियों को आच्छादित किया गया।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |