नया सवेरा नेटवर्क
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी फिरयाद
केराकत/मड़ियाहूं जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में व पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस की बैठक शनिवार को हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लोगों की फरियाद सुना। डीएम श्री झा ने सभी मातहत अधिकारियों को आये हुए प्रार्थनापत्रों को काफी गंभीरतापूर्वक लेकर एक सप्ताह के अंदर पारदर्शिता के साथ समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। क्षेत्र के ग्राम हटवा निवासी योगेन्द्र पांडेय ने जिलाधिकारी को इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया कि हटवा स्थित नलकूप के कुलावा लगाने व लिकेज पाइप (रिसाव) की शिकायत को लेकर कई बार अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता डोभी से मिलकर समस्या का समाधान करने हेतु प्रार्थनापत्र दिया। किन्तु दोनों विभागीय अधिकारी यह कहकर लौटा देते हैं कि पैसा नहीं आ रहा है। बजट विभाग के पास नहीं है। जिसको गंभीरतापूर्वक लेते हुए जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिशासी अभियंता अरु ण कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल मौके पर जाकर स्थिति को देखकर समस्याओ का समाधान कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने विकास खंड मुफ्तीगंज के एक ग्राम पंचायत में एक चकमार्ग की लेखपाल द्वारा पैमाइश करने के बाद भी चकमार्ग का निर्माण न कराने पर खंड विकास अधिकारी मुफ्तीगंज को भी कड़ी फटकार लगाया। इस अवसर पर पड़े 212 प्रार्थनापत्रों में मौके पर मात्र 18 प्रार्थनापत्रों का निस्तारण किया गया। शेष 194 फिरयादी मायूस होकर खाली हाथ वापस लौट गये। बैठक में सीएमओ डॉ.लक्ष्मी,उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा, तहसीलदार मूसाराम, नायब तहसीलदार हुसैन अहमद,वीरेंद्र कुमार यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मडि़याहूं संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी मडि़याहूं कुराल गौरव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर 92 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े 12 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को संबन्धित अधिकारियों को समाधान के लिए सौंपा गया।
0 टिप्पणियाँ