नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। स्थानीय तहसील के ग्राम छतरीपुर निवासिनी रीता देवी नामक 40 वर्षीया दिव्यांग महिला ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पहुंच कर बिलख बिलख कर रोने लगी और मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे पति ,मेरे भाई सभी ने मेरा साथ छोड़ दिया है। अपने दस वर्षी पुत्र को लेकर चाचा के घर में रह रही हूं। भूमिहीन हूं। आवासीय पट्टे लिये पिछले कई सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील का चक्कर लगा रही हूं । किन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। जिसपर उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने तहसीलदार मूसा राम को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। दोनों पैर से अपाहिज उक्त महिला जमीन पकड़कर घिसती हुई जब तहसील में समाधान दिवस पर पहुंची तो उसकी स्थिति हर कोई देख भावुक हो उठा। उप जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार से कहकर दिव्यांग महिला को कुर्सी पर बैठवाया।
0 टिप्पणियाँ