जौनपुर: सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर डाटा फीडिंग करें अद्यतन:अनुज झा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
डीएम की अध्यक्षता में परियोजनाओं की हुई समीक्षा बैठक
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैश बोर्ड, सीएमआईएस पोर्टल से संबंधित निर्माण कार्य एवं 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओ के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिसमें डीएम ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर अपने विभागीय प्रपत्रों का अवलोकन करते हुए विभाग से सम्बन्धित रैंक में अपेक्षित सुधार लाएं, जिससे जिले की ओवर आल रैंकिग और बेहतर हो सके साथ ही यह भी निर्देश दिया कि बी, सी, डी व ई रैंक वाले विभाग प्रगति में अपेक्षित सुधार लाते हुए महीने के अंत तक सुधार लाना सुनिश्चित करें। साथ ही निर्देश दिया कि डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य को अद्यतन रखा जाए। सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह को निर्देश दिया कि दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराये। उन्होंने कहा कि दवाओं की अग्रिम डिमाण्ड भेजी जाए जिससे मरीजो के इलाज में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए और अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण के निर्धारित लक्ष्य अनिवार्यरूप से पूर्ण करे जिससे रैंकिंग ठीक हो सके। निर्माणाधीन पुलों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि तेजी से कार्य कराते हुए ससमय कार्य पूर्ण कराये। इस अवसर पर सीडीओ सार्इं तेजा सीलम, नगर मजिस्ट्रेट जल राजन चौधरी, उपनिदेशक कृषि हिमांशु पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ. अरु ण कुमार यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |