नया सवेरा नेटवर्क
मल एवं गाद प्रबंधन को लेकर हुई चर्चा,बनाई गई रणनीति
जौनपुर। नगर पालिका परिषद कार्यालय में गुरु वार को अमृत योजना के अंतर्गत 32 के एलडी क्षमता वाले मल एवं गाद प्रबंधन के बने प्लांट को लेकर एक वैठक आहुत की गई हैं। बैठक में एवं स्थलीय निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी पवन कुमार, अधिशासी अभियंता जलनिगम,अवर अभियंता जलनिगम, अमृत योजना से घनश्याम अग्रहरि तथा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अवधेश यादव,लखनऊ से आए सेंटर फॉर साइन्स एंड एनवायरनमेंट के कार्यक्रम अधिकारी मनीष मिश्रा द्वारा निरीक्षण के दौरान मल एवं गाद प्रबंधन के निर्मित प्लांट के संचालन के संबंध में चर्चा की गई। नियंत्रण के लिए सभी निजी सेफ्टिक टैंक सफाई करने वालों को नगर पालिका परिषद में पंजीकरण कराया जाना चाहिए। जो कि पालिका में पंजीकरण की कार्यवाही शुरू हो गई हैं। नगर पालिका के अधिकारी इसके लिए उप नियम बनाए और उसी के अनुसार उसका प्रबंधन करे, साथ ही सरकारी आवास, संस्थागत सेप्टिक टैंक को खाली करने पर विचार विमशर््ा किया गया। साथ ही शोधन संयंत्र को सुचारू रूप से संचालन के लिए रणनीति बनाये और उसके लिए टेंडर जारी करे। सभी सफाई कर्मचारियों को पहचान पत्र देने के निर्देश दिए गए। नगर क्षेत्र में वाल पेंटिंग के माध्यम से आम जनमानस में जन जागरूकता लाने की भी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
0 टिप्पणियाँ