जौनपुर: फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का अधिकारियों ने किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का अधिकारियों ने किया निरीक्षण  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मल एवं गाद प्रबंधन को लेकर हुई चर्चा,बनाई गई रणनीति

जौनपुर। नगर पालिका परिषद कार्यालय में गुरु वार को अमृत योजना के अंतर्गत 32 के एलडी क्षमता वाले मल एवं गाद प्रबंधन के बने प्लांट को लेकर एक वैठक आहुत की गई हैं। बैठक में एवं स्थलीय निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी पवन कुमार, अधिशासी अभियंता जलनिगम,अवर अभियंता जलनिगम, अमृत योजना से घनश्याम अग्रहरि तथा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अवधेश यादव,लखनऊ से आए सेंटर फॉर साइन्स एंड एनवायरनमेंट के कार्यक्रम अधिकारी मनीष मिश्रा द्वारा निरीक्षण के दौरान मल एवं गाद प्रबंधन के निर्मित प्लांट के संचालन के संबंध में चर्चा की गई। नियंत्रण के लिए सभी निजी सेफ्टिक टैंक सफाई करने वालों को नगर पालिका परिषद में पंजीकरण कराया जाना चाहिए। जो कि पालिका में पंजीकरण की कार्यवाही शुरू हो गई हैं। नगर पालिका के अधिकारी इसके लिए उप नियम बनाए और उसी के अनुसार उसका प्रबंधन करे, साथ ही सरकारी आवास, संस्थागत सेप्टिक टैंक को खाली करने पर विचार विमशर््ा किया गया। साथ ही शोधन संयंत्र को सुचारू रूप से संचालन के लिए रणनीति बनाये और उसके लिए टेंडर जारी करे। सभी सफाई कर्मचारियों को पहचान पत्र देने के निर्देश दिए गए। नगर क्षेत्र में वाल पेंटिंग के माध्यम से आम जनमानस में जन जागरूकता लाने की भी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ