जौनपुर: मारपीट के मामले में चार महिलाओं सहित नौ पर मुकदमा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। डिहियां गांव में बुधवार की शाम दो पड़ोसियों के बीच कहासुनी के बाद हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने एक पक्ष से चार महिलाओं सहित नौ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। सभी घायलों का उपचार सीएचसी पर कराया गया। गांव निवासी सुमित्रा देवी पत्नी राम प्रसाद ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी रामजतन शाम को शराब के नशे में उसके घर पहुंच गाली देने लगा। विरोध करने पर उसे मारने पीटने लगा। आरोप है कि बचाव करने आए उसके बेटे और पुत्र बधू को भी मारपीट कर घायल कर दिया। नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक पक्ष के रामजतन, अनिल, कपिल, मुकेश, दुर्गेश,रेखा,विनीता, पुनीता और एक अज्ञात महिला के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

