जौनपुर : विधायक ने ईएमयू संचालन की उठाई मांग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला जौनपुरं। विधायक शाहगंज रमेश सिंह ने बुधवार को दिल्ली में रेलमंत्री अ·िानी वैष्णव से मिलकर क्षेत्र में रेलवे से जुड़ी कई मांगे रखीं। श्री वैष्णव ने विधायक की मांगों पर विचार करने का आ·ाासन दिया। विधायक ने वाराणसी तथा अयोध्या के बीच पर्यटन तथा क्षेत्रीय जनता की सुविधाओं को देखते हुए रोजाना एक जोड़ी ईएमयू के संचालन, प्रयागराज व जौनपुर के बीच संचालित होने वाली एजे पैंसेंजर ट्रेन को शाहगंज तक विस्तारित करने तथा वाराणसी-अयोध्या रेलखंड पर स्थित छभवां गांव में अंडरपास का निर्माण कराए जाने की मांग के साथ ही मऊ से वाया शाहगंज, जौनपुर होकर मुंबई तक हाल ही में संचालित साप्ताहिक ट्रेन के लिए आभार पत्र सौंपा। इसके साथ ही उक्त ट्रेन को निकट भविष्य में सप्ताह में कम से कम तीन दिन संचालित किए जाने की भी मांग की।