जौनपुर: पुलिस को देख वाहन छोड़ भागे पशु तस्कर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के हौज टोलप्लाज़ा पर गुरु वार की भोर में चार बजे पुलिस को देख कर पिकप छोड़ कर गोतस्कर भाग निकले। पिकअप पर सात मवेशी मिले। पुलिस ने वाहन सहित ऊक्त मवेशियों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस भोर में वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर तैनात थी। उसी समय लखनऊ की तरफ से एक पिकप आती हुई दिखाई दी। पुलिस को अचानक टोलप्लाज़ा के थोड़े पहले मोड़ पर खड़ा देखकर पिकप में सवार चालक सहित अन्य तीन लोग पिकप खड़ी करके भाग निकले। उनकी उस हरकत से पुलिस को शक हुआ। पुलिस पिकप के पास पहुंच गई। पिकप में दो गाय तथा पांच बैलों को रस्सियों से बड़ी ही निर्ममता से बांधा गया था। उन गोवंशों को तत्काल पुलिस के जवानों ने उसमें से किसी प्रकार बाहर निकाला। उसके बाद थाना प्रभारी राजेश यादव को जानकारी दिया। थानाप्रभारी श्री यादव ने बताया आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

