BREAKING

जौनपुर: पुलिस को देख वाहन छोड़ भागे पशु तस्कर | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सिरकोनी जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के हौज टोलप्लाज़ा पर गुरु वार की भोर में चार बजे पुलिस को देख कर पिकप छोड़ कर गोतस्कर भाग निकले। पिकअप पर सात मवेशी  मिले। पुलिस ने वाहन सहित ऊक्त मवेशियों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस भोर में वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर तैनात थी। उसी समय लखनऊ की तरफ से एक पिकप आती हुई दिखाई दी। पुलिस को अचानक टोलप्लाज़ा के थोड़े पहले मोड़ पर खड़ा देखकर पिकप में सवार चालक सहित अन्य तीन लोग पिकप खड़ी करके भाग निकले। उनकी उस हरकत से पुलिस को शक हुआ। पुलिस पिकप के पास पहुंच गई। पिकप में दो गाय तथा पांच बैलों को रस्सियों से बड़ी ही निर्ममता से बांधा गया था। उन गोवंशों को तत्काल पुलिस के जवानों ने उसमें से किसी प्रकार बाहर निकाला। उसके बाद थाना प्रभारी राजेश यादव को जानकारी दिया। थानाप्रभारी श्री यादव ने बताया आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें