जौनपुर: विषाक्त पदार्थ के सेवन से महिला की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर कस्बे में गुरु वार की सुबह गृह कलह के चलते एक 24 वर्षीय महिला की विषाक्त पदार्थ पीने से उसकी मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिंकी देवी उम्र 24 वर्ष पत्नी रिंकू मोदनवाल की गृह कलह के चलते शौचालय साफ करने वाले हार्पिक को पी लिया था। जिससे उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि रिंकू मोदनवाल की पराऊगंज बाजार में मिष्ठान भण्डार की दुकान है। घटना के समय मृतका का पति रिंकू मोदनवाल तथा उसका स्वसुर कन्हैया लाल मोदनवाल अपनी दुकान पर थे। घटना की जानकारी होने पर वे लोग आए और मृतका के मायके नेढि़या बाजार में सूचना दिये। सूचना पाकर मायके वाले आए और जहर पिलाकर मार डालने की बात करते हुए हंगामा करते हुए घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। मृतका चार वर्षीय बच्ची की माँ थी।