जौनपुर: संदिग्ध हाल में पेड़ से लटका मिला युवती का शव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। जौकाबाद गांव में गुरु वार की सुबह घर से दो सौ मीटर दूर आम के पेड़ से संदिग्ध हालात में युवती का शव दुपट्टे के सहारे हवा में झूलता हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा है। गांव निवासी स्व दशरथ यादव की 22 वर्षीय पुत्री खुशबू का शव घर थोड़ी दूर आम के पेड़ से दुपट्टे के फंदे से झूलता देख गांव में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होते ही वहां तमाम ग्रामीण जुट गए। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतका के स्वजनों का कहना है कि वह तीन चार दिनों से किसी बात को लेकर काफी गुस्से में चल रही थी। पूछने का बाद भी उसने कुछ बताया नहीं। प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि घटना को लेकर तहरीर नहीं दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पायेगा।