जौनपुर: दुकान में लगी आग से हजारों का नुकसान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
दो घरेलू सिलेंडरों के फटने से हुआ धमाका
खुटहन जौनपुर। सब्जी मंडी के बगल जिला मुख्यालय मार्ग पर शुक्रवार की देर रात मुर्गा, मांस की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग एक लाख कीमत का सामान जल कर राख हो गया। दुकान में रखा दो घरेलू गैस सिलेंडर जलती आग में फट गया। तेज धमाके से पूरी बाजार के लोग सहम गए। दूर से ही पानी फेंक किसी प्रकार से आग बुझाई गई। तब तक भीतर रखा फ्रीजर व अन्य सामान जलकर खाक हो गया।गैराडीह गांव निवासी मोहम्मद समशाद उक्त मार्ग पर बांस बल्ली के सहारे टीन सेड रख मुर्गा,मांस और अंडे की दुकान चलाते है। यहां मांसाहार के शौकीनों के लिए विभिन्न प्रकार के ब्यंजन भी बनाए जाते हैं। वे रोज की तरह शुक्रवार की देर शाम अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे अचानक उनकी दुकान से आग की लपटे उठने लगी। आसपास के लोग मौके की तरफ भाग रहे थे कि तभी दुकान के भीतर से तेज धमाका हो गया। अभी लोग समझ पाते कि तभी एक और धमाका हुआ। बम की तरह फट रहे सिलेंडरों की आवाज से लोग सहम उठे। मौके पर पहुंची पुलिस ने समशाद को बुलवाया। जब लोगों को पता चला कि भीतर दो सिलेंडर रखा गया था जो फट चुके है। तब लोगों ने साहस का परिचय देते हुए आग पर पानी फेंकना शुरू किया। पीडि़त का आरोप है कि रंजिशन किसी ने दुकान में आग लगा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।