नया सवेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर जौनपुर। गौराबादशाहपुर नगर पंचायत के नयनसंड में थाना मार्ग व सेवईनाला मार्ग को जोड़ने वाली सात सौ मीटर लंबी वर्षों से खस्ताहाल पड़ी सड़क को अब नगर पंचायत बनवायेगी। इस सड़क को लोकनिर्माण विभाग ने नहीं बनवाकर उदासीनता व लापरवाही बरती। जिसे लोगों की समस्याओं व परेशानियों को देखते हुए इसके निर्माण का प्रस्ताव नगर पंचायत ने शासन को भेजा। जिसके निर्माण की स्वीकृति शासन से मिल चुकी है। इस सड़क पर अवध पैरामेडिकल कालेज, डॉ. शकुंतला यादव अस्पताल एवं आयुष मेडिकल कालेज, सुप्रभात चिल्ड्रेंस एकेडमी, निर्मला देवी फार्मेसी, पालीटेक्निक और एएनएम कालेज भी है। ऐसे में सैकड़ों छात्र छात्राओं का आवागमन लगा रहता है। क्षतिग्रस्त सड़क से काफी परेशानी होती रही है। अब सड़क निर्माण होने से राहत मिलेगी। नगर पंचायत के ईओ डॉ. अनुपम सिंह ने बताया कि शासन से सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है। सात सौ मीटर लंबी सड़क के निर्माण पर 39 लाख 85 हजार रु पये की धनराशि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण शुरू कराया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ