जौनपुर: छुुट्टा पशुओं को भेजा गया गोशाला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। विकास खंड के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पिलकिछा गांव में दर्जनों की संख्या में किसानों की फसलों को चौपट कर रहे निराश्रित गोवंशीय की शिकायत पर शनिवार को बीडीओ गौरवेंद्र सिंह के नेतृत्व में सचिव प्रमोद यादव सहित ब्लॉक के तमाम कर्मचारियों ने गांव में घेराबंदी कर डेढ़ दर्जन बेजुबानों को पकड़ कर डिहियां गांव स्थित गोशाला में भेज दिया गया। ग्रम प्रधान नरेंद्र यादव ने बताया कि गांव के तमाम किसानों की शिकायत थी कि निराश्रित गोवंशीय फसलों को चौपट कर दे रहे हैं। इनसे बचाव के लिए किसान रात भर जाग कर अपनी फसलों की सुरक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बीडीओ से मिल उन्हें किसानों की समस्या से अवगत कराया। शनिवार को बीडीओ के नेतृत्व में गांव पहुंचे कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से डेढ़ दर्जन निराश्रित गोवंशीयों को पकड़ कर गोशाला भेज दिया।