जौनपुर: जमीन के विवाद में चाकू के वार से युवक घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हालत गंभीर, वाराणसी रेफर, दो गिरफ्तार
बदलापुर जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बेलावां गांव में दो पक्षों के बीच चल रहे जमीन विवाद को लेकर गुरु वार को एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक को चाय पीने के बहाने अपने घर में बुलाकर उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। वही घायल युवक रमाकांत चौहान उर्फ पंडित के शरीर पर कई जगह चोट आने से वह लहुलुहान होकर गिर पड़ा। स्वजनों की मदद से जिसे बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर घायल युवक की माता विद्या देवी की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मौके से आरोपी गोविंद चौहान और कोमल चौहान को घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |