जौनपुर: कई गांवों में अधूरे पड़े है सामुदायिक शौचालय | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

खुले में शौच करने को मजबूर ग्रामीण

सुजानगंज जौनपुर। ब्लॉक कर्मचारी सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने से नहीं चूक रहे हैं। गांव के विकास से संबंधित ब्लॉक अधिकारी जहां प्रदेश सरकार की मंशानुरूप सभी गांवो में विकास सम्पूर्ण होना चाहिए पर सुजानगंज बलॉक में विकास फाइलों तक ही सीमित है। बताते चलें सुजानगंज ब्लॉक स्थित 98 ग्राम सभा है राजस्व गांव मिलकर 105 बनते जिनमें देवापुर,बेलवार,तारपट्टी, पतहना,गोपालपुर,तरसआंव इटहा,दहेंव,दीपकपुर, करनौली,घघरिया, सरायकेवट जैसे लगभग बाइस गांव है जहां पर शौचालय के नाम पर धनराशि पूरी निकल गयी है पर निमार्ण कार्य अधुरे पड़े हैं तथा कहीं पर साफ सफाई न होने से पूरे शौचालय में गन्दगी का अंबार लगा है जहां प्रदेश सरकार लाखों खर्च कर गांव को स्वच्छ रखने हेतु सभी विकास से संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए। वहीं सुजानगंज ब्लॉक में विकास कार्य फाइलों पर होता नजर आता है। गांवों की स्वच्छता एवं विकास के लिए ग्राम प्रधान,सफाई कर्मी से लेकर खंड विकास अधिकारी तक नियुक्त हैं ऐसे में गांव की दशा देखने पर नहीं लगता की विकास खंड में देखरेख करने के लिए लोग नियुक्त हैं फाइलों में देखने पर सभी गांव विकसित हो गये है तथा सभी गांव वासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पर सत्यता से विकास कोसों दूर है फाईलों में ओडीऐफ हुए कई गांवों में आज भी शौच करने के लिए ग्रामीण खेतों में नजर आते हैं। इस संदर्भ में पूछे जाने पर ऐडियो पंचायत इंद्रभूषण दुबे जानकारी देने की बजाय हीलाहवाली करते रहे। 

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें