जौनपुर: चेयरमैन के भाई व सभासद के बीच विवाद में हुआ पथराव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कजगांव नगर पंचायत कार्यालय का है मामला
सिरकोनी जौनपुर। कजगांव चेयरमैन के भाई तथा एक सभासद के बीच मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर के भीतर ही गाली गलौज की घटना हुई। उस के बाद पथराव भी हुआ। तीन दिसम्बर को कस्बे के एक युवक की बारात मडि़याहू के शीतलगंज गयी थी। बारात में शामिल होने कजगाव नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान भी गए थे। वह मैरेज हाल में थे। उसी समय किसी ने फिरोज खान के कि कार का शीशा तोड़ दिया। उस मामले में मडि़याहंू कोतवाली में अज्ञात के विरु ध्द मुकदमा दर्ज किया था। फिरोज खान को कजगाव के कुछ लोगो पर शक है। मंगलवार को ईओ आस्था पाठक ने एक आवश्यक बैठक बुलाया था। जिस दौरान बैठक कक्ष के बाहर कुछ लोगो के बीच गाली गलौज हुआ। उसके बाद पथराव हुआ। मौके पर भगदड़ मच गई। इस बारे में ईओ सुश्री आस्था पाठक ने बताया कि मैं कार्यालय के अंदर मीटिंग में थी। बाहर गाली गलौज की आवाज आ रही थी। पथराव की आवाज भी हुई। दूसरी तरफ चेयरमैन के भाई ने बताया कि सभासद अखिलेश यादव व एक अन्य सभासद पुत्र के ऊपर शक था कि इन लोगो ने ही शीशा तोड़ा है। इसी बात को लेकर बहस हो रही थी। उन लोगो ने ही गाली गलौज किया। उसके बाद कुछ लोगो को बुलाकर पथराव किया। उधर अखिलेश यादव ने बताया कि फिरोज खान ने मुझ पर झूठा आरोप लगाते हुए गाली गलौज किया। शीतलगंज में जहां गाड़ी खड़ी थी वहां पेट्रोल पंप है। वहां लगे कैमरे से आरोपी को देख कर किसी पर आरोप लगाना चाहिये। घटना के बारे में थानाप्रभारी किशोर कुमार चौबे ने बताया कि गाली गलौज होने की सूचना मिली थी। हालांकि मौके पर पुलिस मौजूद है।