जौनपुर: छप्पर में लगी आग से महिला झुलसी,पांच मवेशी मरे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
महमदपुर गांव में अलाव की चिंगारी से लगी आग
सिकरारा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मडि़याहूं विकास खण्ड अंतर्गत महमदपुर (पाही) गांव में सोमवार देर शाम एक व्यक्ति के रिहायशी छप्पर में लगी आग से गृहस्थी के सामान के नुकसान के साथ आग की चपेट में आने से 5 मवेशी की झुलसकर मौत हो गई। मवेशियों को बचाने के प्रयास में महिला भी झुलस गई। उक्त गांव के रणजीत चौहान ने थाने पर तहरीर दिया कि सोमवार देर शाम को ठंड के चलते घर के बच्चे अलाव ताप रहे थे,तभी अचानक तेज हवा चलने के कारण अलाव की चिंगारी उनके रिहायशी छप्पर में पकड़ लिया जब तक लोग समझते उक्त छप्पर में चार बकरी व एक भैंस का बच्चा बंधा था,आग की चपेट में आने से उक्त मवेशी झुलसकर दम तोड़ दिए,बचाने के प्रयास में रणजीत की 35 वर्षीया पत्नी शकुंतला देवी भी झुलस गई। उक्त महिला को एम्बुलेंस से मडि़याहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर इलाज कराया गया।