मुंबई: मेघाश्रे संस्था द्वारा सैकड़ो बच्चों को किया गया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- सबके चेहरों पर खुशहाली लाने का प्रयास: सीमा सिंह
मुंबई। क्रिसमस का त्योहार भले ही अभी दूर हो परंतु क्रिसमस के उपलक्ष में अभी से कार्यक्रमों का शुभारंभ हो चुका है। महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था मेघाश्रे संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा सिंह द्वारा क्रिसमस के उपलक्ष में खार दांडा कार्टर रोड स्थित कैफे बाय डेली विला में कल मेघाश्रे संस्था से जुड़े हुए बच्चों को सीमा सिंह द्वारा सम्मानित करने के साथ-साथ उनके द्वारा खेलकूद में अलग-अलग जगह पर प्रथम स्थान लाने वाले बच्चों को गिफ्ट वितरण किया गया । इस मौके पर बच्चों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट पार्टी तथा बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए फिल्म जगत से फिल्म अभिनेत्री तारा सुतारिया, एक्टर आयुष शर्मा, फिल्म डायरेक्टर शशांक खेतान, डॉ मेघना सिंह, श्रेयश सिंह के हाथों बच्चों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सीमा सिंह ने कहा कि मेघाश्रे संस्था के द्वारा हर त्यौहार चाहे वह किसी भी समाज का त्यौहार हो, संस्था के सभी पदाधिकारी कोशिश करते हैं कि हमारी संस्था के माध्यम से हर समाज और हर तबके के लोगों तक हम पहुंचे तथा उनके दुख सुख में हमारी संस्था उनके काम आए। हमारा यही एक लक्ष्य रहता है।उन्होंने कहा कि हमारा यही प्रयास रहता है कि मुंबई में रहने वाले हर समाज के लोग चाहे वह गरीब हो या अमीर हो उनके चेहरे पर खुशहाली रहे। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर हमारी संस्था लगातार काम कर रही है। मेधाश्रे संस्था के माध्यम से लोगों की बीच पहुंचकर उनका हर तरह से सहयोग करने का प्रयास करेंगे इस अवसर पर मुंबई के कोने-कोने से संस्था से जुड़े हुए सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |