मुंबई: गड़वाघाट मठ के स्वामी जी का 23 दिसंबर को कांदिवली आगमन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। देशभर में फैले करोड़ों लोगों के आराध्य संतमत अनुयायी आश्रम, गड़वाघाट मठ के स्वामी श्री 108 श्री सद्गुरु स्वामी जी महाराज परमहंस का 23 दिसंबर, शनिवार को कांदिवली पूर्व में स्थित आश्रम में आगमन होने जा रहा है। 7 जनवरी 2024 रविवार को महाभंडारा एवं महाआरती का भव्य आयोजन किया गया है।
न्यास के उपाध्यक्ष संत सोनी बाबा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान भक्तगण उनका दर्शन लाभ कर सकेंगे। गड़वाघाट आश्रम न्यास के अध्यक्ष उद्योगपति एवं वरिष्ठ समाजसेवी राम उजागीर यादव कार्यक्रम की तैयारियों में लगे हुए हैं। पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव ने लोगों को भारी से भारी संख्या में उपस्थित रहकर दर्शन लाभ लेने की अपील की है ।
![]() |
Advt. |