9 महीने बाद जेल से रिहा हुए मनीष कश्यप| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली. बिहार यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना हाई कोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद रिहा कर दिया गया है। मनीष बिहार के बेउर जेल में बंद था. मनीष 9 महीने बाद जेल से रिहा हुए हैं. पहले मनीष को तमिलनाडु ले जाया जाना था, लेकिन पटना सिविल कोर्ट के फैसले के बाद उसे बिहार में ही रखा गया. मनीष कश्यप आज (शनिवार) दोपहर 12:30 बजे बेउर जेल से बाहर आये. कई दिनों तक जेल के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ जमा रही थी. सभी दस्तावेज पूरे करने के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया. इस दौरान उनके समर्थक खुशी से झूम उठे. मनीष कश्यप को पटना हाईकोर्ट, पटना सिविल कोर्ट और बेतिया कोर्ट से सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है. आखिरकार बेतिया कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया.
बाहर आने के बाद मनीष कश्यप ने कहा, मैं बिहार सरकार से नहीं डरता. मैंने किसी की हत्या नहीं की है. पहले मेरे बारे में गलत खबरें फैलाई गईं.' बाद में जब सच्चाई सामने आई तो सभी मीडिया ने इसका समर्थन किया. मनीष कश्यप ने कहा कि अब वह बिहार को बदलने का काम करेंगे. बिहार के युवा इसे बदल देंगे. बिहार का डीएनए इतना बुरा नहीं है कि डरें. इस बार मनीष ने बिहार सरकार पर निशाना साधा. आजतक से बातचीत में मनीष ने कहा, बिहार में ब्रैकेट सरकार है. मेरे खिलाफ साजिश रची गयी. इस कारण मैं 9 महीने तक जेल में रहा. भगवान कृष्ण का जन्म कारागार में हुआ था। बिहार में ऐसे कई कंस हैं जिन्होंने मेरे खिलाफ साजिश रची.
![]() |
Advt. |