सिकंदराबाद रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के चलते 18 ट्रेनें निरस्त | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भोपाल। रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे के सिकन्दरबाद मण्डल के हसनपर्ती रोड-उप्पल स्टेशन के बीच प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य करने के लिए 18 ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण मध्य रेलवे के सिकन्दरबाद मण्डल के हसनपर्ती रोड-उप्पल स्टेशन के बीच नई तीसरी ब्रोडगेज रेल लाइन चालू करने के संबंध में प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के लिए पॉवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण इस मार्ग की इटारसी से होकर गुजरने वाली गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (Barauni-Ernakulam Express) 01 जनवरी और 8 जनवरी को एवं गाड़ी संख्या 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 05 जनवरी और 12 जनवरी को तथा गाड़ी संख्या 22353 पटना-एसएमविटी बेंगलुरु एक्सप्रेस 04 जनवरी और 11 जनवरी को एवं गाड़ी संख्या 22354 एसएमविटी बेंगलुरु-पटना एक्सप्रेस 07 जनवरी एवं 14 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। जबकि गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल 30 दिसंबर,06 जनवरी और 13 जनवरी एवं गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल 01 जनवरी, 08 जनवरी और 15 जनवरी तथा गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस स्पेशल 03 जनवरी और 10 जनवरी एवं गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल 05 जनवरी और 12 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना नहीं होंगी।
इसीप्रकार गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल 04 जनवरी एवं 11 जनवरी को एवं गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल 07 जनवरी और 14 जनवरी को तथा गाड़ी संख्या 03241 दानापुर- एसएमविटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल 05 जनवरी और 12 जनवरी को एवं गाड़ी संख्या 03242 एसएमविटी बेंगलुरु - दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल 07 जनवरी और 14 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। जबकि गाड़ी संख्या 03245 दानापुर- एसएमविटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल 03 जनवरी और 10 जनवरी एवं गाड़ी संख्या 03246 एसएमविटी बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल 05 जनवरी और 12 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना नहीं होंगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 03247 दानापुर-एसएमविटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल 04 जनवरी और 11 जनवरी को एवं गाड़ी संख्या 03248 एसएमविटी बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल 06 जनवरी और 13 को तथा गाड़ी संख्या 03251 दानापुर- एसएमविटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल 31 दिसंबर, 01 जनवरी, 07 जनवरी और 08 जनवरी को एवं गाड़ी संख्या 03252 एसएमविटी बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल 02 जनवरी, 03 जनवरी,09 जनवरी और 10 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |