लखनऊ: इन्दिरा नगर और ऐशबाग में पहुंची विकसित भार संकल्प यात्रा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक कर रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का मंगलवार को इन्दिरा नगर और ऐशबाग में स्वागत किया गया। इस दौरान कई कार्यक्रम हुए। लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। लखनऊ महानगर की पूर्व विधानसभा के लाल बहादुर शास्त्री प्रथम वार्ड के सरस्वती शिशु मंदिर इंदिरा नगर में रथयात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इसी तरह मध्य विधानसभा क्षेत्र के ऐशबाग में भी रथ पहुंचा। इस दौरान दोनों स्थानों पर मुख्य अतिथि भाजपा लखनऊ के महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, एमएलसी पवन सिंह चौहान की मौजूदगी में केंद्र तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
इनमें उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत,सुनिधि योजना, प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, जन धन योजना, जल जीवन मिशन व अन्य योजनाओं का मौके पर निशुल्क पंजीकरण किया गया। इस मौके पर आनंद द्विवेदी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में आमंत्रित कर योजनाओं का लाभ दिलाया जाना है। इसके लिए लखनऊ महानगर में भी 25 जनवरी तक प्रतिदिन वार्ड स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।