लखनऊ: लोहिया संस्थान कैंसर मरीज के लिए चलाएगा वैन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। लोहिया संस्थान कैंसर मरीजों को तलाश कर उन्हें इलाज मुहैया कराएगा। मोबाइल वैन सेवा शुरू की जा रही है। इसके तहत लखनऊ व उसके आस-पास इलाकों में जाकर लोगों की सेहत परखी जाएगी। लक्षण के आधार पर कैंसर की जांच की जाएगी। बीमारी की पुष्टि वाले मरीजों को इलाज के लिए प्रेरित किया जाएगा।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह का कहना है कि कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी के तहत संस्था ने इस दिशा में पहल की है। वैन खरीदी जाएगी। जिसमें सभी जरूरी उपकरण होंगे। जिससे मरीजों की बेसिक जांच की जा सकेगी। वहीं कैंसर के लक्षण मरीज में दिखते हैं तो उसकी बायोप्सी के लिए कोशिकाओं का सैंपल लेकर संस्थान की लैब में भेजा जाएगा। स्तन, मुंह व सर्वाइकल कैंसर पर अधिक फोकस होगा। इस पहल से शुरूआती कैंसर के मरीजों की खोज आसान होगी।