लखनऊ: ईडी अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। पूछताछ के लिए बार-बार बुलाए जाने के बावजूद हाजिर न होने पर ईडी के अनुरोध पर विशेष न्यायाधीश रविंद्र कुमार द्विवेदी ने आरोपी प्रवीन सिंह चौहान के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। ईडी की ओर से अदालत में दी गई अर्जी में कहा गया है कि उसके द्वारा मनी लांड्रिंग एक्ट के अंतर्गत अली अब्बास जाफरी व अन्य लोगों के विरुद्ध परिवाद दाखिल किया गया था। इस परिवाद में पूछताछ के लिए आरोपी प्रवीन सिंह चौहान को पिछले 5 अप्रैल 2030 से 17 अक्टूबर 2023 तक सात बार सम्मन जारी किए गए। कहा गया है कि आरोपी अपने को बचा रहा है तथा वह किसी भी सम्मन के अनुपालन में पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हो रहा है, लिहाजा गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाए। आरोपी प्रवीन सिंह चौहान के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए अदालत ने कहा है कि दाऊद इब्राहिम का भी मामला इसी मामले के समान था। लिहाजा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दी गई विधि व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आरोपित के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाता है।