गोरखपुर की पावन धरा पर आयोजित सप्त दिवसीय | #NayaSaveraNetwork

गोरखपुर की पावन धरा पर आयोजित सप्त दिवसीय | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

 श्रीमद भागवत कथा में अंतर्राष्ट्रीय गायक तिवारी बंधु के भजनों पर झूमे भागवत प्रेमी

गोरखपुर।  गोरखपुर की पावन धरा पर आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन श्री राम जानकी मंदिर मदरहा घाट श्री श्री 1008 श्री मौनी बाबा श्री सुरदास बाबा की समाधि स्थल पर 28 नवम्बर से प्रारंभ होकर 4 दिसंबर तक चलेगा इस सप्त दिवसीय कथा के मुख्य आयोजक धर्मानुरागी आनन्द दूबे समाजसेवी एवं नवीन दूबे हैं जिनकी आस्था धर्म के प्रति अटूट है कथा में रोजाना उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से भजन गायक एवं उम्दा कलाकारों के द्वारा अद्भुत भजनों की प्रस्तुतियां होती है जिसमें कथा के चतुर्थ दिवस पर प्रयागराज जिले के सुप्रसिद्ध अंतराष्ट्रीय गायक तिवारी बंधु सुजीत एवं मंजीत तिवारी ने भी अपने सुमधुर आवाज़ से कथा पंडाल में बैठे श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।

गोरखपुर की पावन धरा पर आयोजित सप्त दिवसीय | #NayaSaveraNetwork

इस अद्भुत कथा का सीधा प्रसारण आस्था टीवी चैनल पर किया जा रहा है श्रीमद्भागवत कथा के कथाव्यास आचार्य ब्रह्मानंद शास्त्री जी महाराज श्रीधाम अयोध्या के श्रीमुख से श्रोताओं को कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है, इस कथा के मुख्य यजमान रविंद्र नाथ दूबे हैं कथा श्रवण के साथ तिवारी बंधु एवं उनके टीम के द्वारा प्रस्तुत गीत संगीत के द्वारा भक्तिरस की बरसात में खुद को भिगोते हुए वहाँ पर उपस्थित श्रोतागण प्रभु के श्री चरणों में रम जा रहे हैं तिवारी बंधु की सहटीम में गौरव मिर्जापुरी सहित विकास विशाल जैसे पूर्वांचल के अंतराष्ट्रीय वादक कलाकार मौजूद हैं जिनकी वादकी से तिवारी बंधु के गीतों से लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

कार्यक्रम के आयोजक आनन्द दूबे एवं नवीन दूबे ने प्रयागराज जिले से पधारे गायक कलाकारों सहित उनकी टीम का आभार जताया मंच पर विराजमान व्यासपीठ से गुरुजी ने भजन गायक तिवारी बंधु एवं उनकी टीम को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया इस अद्भुत अकल्पनीय भक्तिमय कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजन मंडल का तिवारी बंधु ने आभार प्रकट किया।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें