जौनपुर: तीन राज्यों में भाजपा सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- फोड़े पटाखे, बांटी मिठाईयां, बोले अब 2024 की तैयारी
जौनपुर। मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद पार्टी कार्यालय पर जश्न धूमधाम के साथ मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और पटाखे फोड़कर खुशियाँ मनाई। जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि यह जीत खास है। देश को प्रधानमंत्री मोदी पर वि·ाास है इन चुनावों में यह स्पष्ट तौर पर उभरा है कि लोग डबल इंजन की सरकार चाहते हैं, मोदी जी के विकास और गरीब कल्याण में वि·ाास रखते हैं कांग्रेस की गारंटियां फेल हो गर्इं भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर वापस मुहर लगी है विपक्ष ने जितना कीचड़ उछाला, उतना ही मोदी जी निखर कर आए, उतना ही कमल खिला है।
इस मौके पर ओमप्रकाश सिंह, रोहन सिंह, अनिल गुप्ता, इन्द्र्सेन सिंह, घनश्याम यादव, विपुल सिंह, उमेश सिंह, डॉ बृजेश सिंह,अवधेश सोनकर,विजय शंकर शर्मा,रवि शंकर सेठ, सतीश पाण्डेय, शुभम मौर्य, संतोष पाण्डेय, हेमंत शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। मड़ियाहूं संवाददाता के अनुसार स्थानी नगर में तीन राज्य में भाजपा की जीत पर कस्बे के गांधी तिराहे पर भाजपा नेता चंद्रप्रकाश सिंह पप्पू के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पटाखा फोड़ कर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और खुशियां मनाई।
इस मौके पर सुशील पांडे,प्रमोद सरोज, विनोद सेठ,धर्मेंद्र सेठ,मुकेश जायसवाल, गुड्डू साहू, छोटेलाल जयसवाल, विनोद जायसवाल,रविशंकर दुबे, संतोष मिश्रा, पंकज केसरी, सुनील पटेल, राकेश मारवाड़ी, अनिल कुमार गुप्ता, अरु ण कुमार मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे। शाहगंज संवाददाता के अनुसार नगर के जेसीज चौक पर रविवार को मध्य प्रदेश राजस्थान व छत्तीसगढ़ के चुनाव में बीजेपी को मिली जीत की खुशी में नगर विकास राज्य मंत्री गिरीशचंद यादव के साथ कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। श्री यादव ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व शीर्ष नेताओं के कुशल नेतृत्व व पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और संगठन की जीत है। श्री यादव ने कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन गीता जायसवाल, बेचन सिंह, प्रदीप जायसवाल, धीरज पाटिल, विजय लक्ष्मी गुप्ता, मंटू चौरसिया, ओम चौरसिया, बाबा समद, मुस्तकीम खान, विश्वनाथ अग्रहरी, चिंता हरण शर्मा, दिनेश अग्रहरी, वीरेन्द्र गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।