जौनपुर: दिव्यांगो में कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बक्शा। विश्व विकलांगता निवारण दिवस पर सृजन संस्था, कैलाश चौक, सुंगुलपुर द्वारा 71 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग लगवाया गया और सहायक उपकरण वितरण किया गया। सृजन संस्था व कृत्रिम अंग के निर्माणक आरएंडओ रिहैबटेशन प्राइवेट लिमिटेड, इंदौर के सहयोग से 35 दिव्यांगजनों को हाथ, पैर और कैलीपर लगवाया गया। जिन दिव्यांजन के पैर छोटे होते है उनको नियंत्रित करने वाला जूता दिया गया 19 श्रवण बाधित को कान की मशीन, 11 दृष्टि बाधित को सेंसर वाली छड़ी, 4 व्हीलचेयर व 2 ट्राई साइकिल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ. संजय मिश्रा ने आर एंड ओ रिहैबटेशन, इंदौर के अधिकारी शिव शंकर सिंह, पूजा मिश्रा, वाराणसी का धन्यवाद किया और भविष्य में भी साथ काम करने के लिए आग्रह किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. ललित कुमार, ऋषभ उपाध्याय, सरिता जैसवार, अनामिका सिंह, सोनी यादव, सुमन देवी,मीना जायसवाल, कंचन यादव, सीमा मिश्रा, अखिलेश यादव ने अपना योगदान दिया।