जौनपुर: सचिन का एपीओ पद पर हुआ चयन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के वरिष्ठ पत्रकार राकेश पांडेय के पुत्र सचिन ने बिहार लोक सेवा आयोग में बाजी मारी है, उसका चयन सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) पद हुआ है। शनिवार की देर शाम आयी इस खुश खबरी से परिवार नाते रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। सचिन ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, बड़े पिता, चाचा व गुरूजनो को दिया है। धर्मापुर ब्लॉक के महमदपुर कांध इमलो गांव निवासी राकेश कान्त पाण्डेय पत्रकार के पुत्र सचिन पढ़ने में शुरू से तेज रहा है। उसने हाईस्कूल और इण्टर नेहरू बाल उद्यान हुसेनाबाद से किया। ग्रेजुएशन टीडी कालेज से एलएलबी और एलएलएम इलाहाबाद से किया।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent