जौनपुर: राज्यमंत्री गिरीशचंद्र ने महाराणा प्रताप पार्क का किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
- राजपूत सेवा समिति द्वारा स्थापित प्रतिमा का सीएम योगी करेंगे उद्घाटन
जौनपुर। राजपूत सेवा समिति द्वारा कलीचाबाद तिराहे पर स्थापित किये गए महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति का मुख्यमंत्री द्वारा अनावरण के संभावित कार्यक्रम के तहत रविवार को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीशचंद्र यादव मूर्ति निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग व नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अतिशीघ्र निर्माण स्थल का काम पूरा करंे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कभी भी आ सकता है। राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने निर्माण स्थल के चारो तरफ अपने विधायक निधि से इंटरलाकिंग कर सुंदरीकरण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर उपस्थित राजपूत सेवा समिति के सदस्य व भाजपा प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह से मूर्ति की भव्यता और पार्क के सुंदरीकरण पर चर्चा किया। उन्होंने कहा कि पार्क सुंदरीकारण में हर संभव मदद करने की कोशिश करूंगा।
उन्होंने निर्माण कार्य के एक- एक गतिविधि का गहनता से निरीक्षण किया। मौके पर नगर पालिका के जे ई दीपक से भी जानकारी ली। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मनोरमा मौर्य के प्रतिनिधि डॉ रामसूरत मौर्य ने आ·ाासन दिया कि पार्क के सुंदरीकरण में कहीं से भी कोई कमी नहीं रहेगी। पार्क में चेतक घोड़े पर सवार महाराणा प्रताप की भव्य गन मेटल की मूर्ति 13 फीट ऊंची होगी जो करीब 6 फीट ऊंचे चबूतरे पर स्थापित हो गयी है और उसके चारों तरफ निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ हरेन्द्र सिंह, राजपूत सेवा समिति के सदस्य दिनेश सिंह बब्बू, रत्नाकर सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, अजीत सिंह, शशि सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सिद्धार्थ सिंह,सर्वेश सिंह, डॉ रामसूरत मौर्य, विवेक मौर्य,राघवेंद्र सिंह,मनीष सिंह,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।