जौनपुर: लॉ एंड ऑर्डर मामले में योगी सरकार विफ़ल:रामअचल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- पूर्व मंत्री दोहरे हत्याकांड के परिजनों को ढांढस बंधाने पहुँचे
खेतासराय। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री रामअचल राजभर रविवार को खेतासराय में हुए दोहरे हत्याकांड के परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे। उन्होंने इसके लिए पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की और शोक संवेदना परिजनों से व्यक्त किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो चुका है और अपराधी खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सरकार के मंत्रियों द्वारा सिर्फ यह कहना कि पूरी सरकार पीड़ित के साथ खड़ी है, इस से परिजनों को कोई लाभ नही होने वाला है। घर चलाने के लिए आर्थिक और नौकरी की आवश्यकता होती है। श्री राजभर ने कहा कि यदि अपराध में पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक और दलित आ जाते है तो पूरी सरकार बुलडोजर और इनकाउंटर में लग जाती है।
- संसद में दोहरे हत्याकांड का मुद्दा उठाएगी सपा:शैलेंंद्र
खेतासराय। क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ने कहा कि कस्बे में में चाऊमीन की दुकान चला रहे दो सगे भाइयों की हत्याकर मौत के घाट उतार देने से बड़ा जघन्य अपराध और क्या हो सकता है। इसकी जिनतनी भी निंदा की जाये कम है। जो बेटे माता-पिता का सहारा था अपराधियों ने उसे ही छीन लिया। अब बुढ़ापे की लाठी कौन बनेगा। इस पर सरकार को पीड़ित परिवार को पूरी मदद करना चाहिए और अपराधियों के घर बुल्डोजर चलना चाहिए और पीड़ित परिवार को तत्काल एक करोड़ रु पये की आर्थिक मदद और एक सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। इस मौके पर चेयरमैन वसीम अहमद, सभासद सलीम अहमद, पूर्व सभासद राकेश यादव, गुड्डू यादव, त्रिभुवन यादव समेत आदि लोग मौजूद रहे।