जौनपुर: आचार्य अखिलेश द्विवेदी ने भक्तों को किया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
जौनपुर। सुजानगंज विकास खंड अंतर्गत राजकली गुरूकुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय भटौली दुबान परिसर में चल रहे सतचंडी महायज्ञ में प्रतिदिन भक्तों की भारी भीड़ लग रही है। रविवार को आचार्य अखिलेश द्विवेदी ने इस यज्ञ में भाग लेने के लिए गये एकाउंटेंट रजनीश श्रीवास्तव, ऋषि सिंह, गुड्डू सिंह सहित कई लोगों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर आचार्य अखिलेश द्विवेदी का कहना है कि यज्ञ कराने से क्षेत्र में सुख शांति होने के साथ साथ यज्ञ स्थल से निकलने वाले धुंआ से वातावरण भी स्वच्छ हो जाता है। इस तरह के यज्ञ क्षेत्र में होना चाहिए। यज्ञ में आने वाले भक्त बनाई गई वेदी का परिक्रमा करते हैं। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य उमाशंकर यादव, सहायक अध्यापक दिनेश यादव, लिपिक प्रमोद कुमार सिंह सहित स्कूल के सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।


%20%E0%A4%B6%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A4%B0%20%E0%A4%9C%E0%A5%80%20%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%B8,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%B9%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80%20%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%8F%E0%A4%82%20%20-%20%23%20%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%81%E0%A4%95%E0%A5%82%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B2.jpg)