महुआ की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, अगली तारीख 3 जनवरी | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

नई दिल्ली। कैश-फॉर-क्वेरी मामले में में मिली बड़ी खबर के अनुसार अब सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा से निष्कासन के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा की याचिका पर सुनवाई आगामी 3 जनवरी 2024 तक के लिए टाल दी है। आज इस बाबत जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली बेंच के सामने उक्त मामले को रखा गया। 

  • क्या है मामला ?

बताते चलें की  तृणमूल कांग्रेस पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप है। इस बाबत BJP सांसद निशिकांत दुबे ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और उनके खिलाफ लोकसभा स्पीकर से शिकायत कर जांच की मांग भी की थी। उन्होंने दावा किया था कि उन्हें ये सभी सबूत वकील जय अनंत देहादराई द्वारा मिले थे। जो महुआ के मित्र रह चुके हैं। 

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ