भायंदर: राहुल एजुकेशन के चैयरमैन लल्लन तिवारी की भाभी का निधन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चैयरमैन पंडित लल्लन तिवारी की भाभी श्रीमती शैल कुमारी का आज 85 वर्ष की उम्र में वाराणसी में निधन हो गया। वह काफी मृदुभाषी और धार्मिक महिला थी। उनके निधन से पूरे परिवार के साथ-साथ रिश्तेदारों और करीबी लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन की सूचना मिलते ही पंडित लल्लन तिवारी, राहुल तिवारी तथा उनके परिवार से जुड़े तमाम लोग बनारस पहुंच गए। श्रीमती शैल कुमारी के पति स्वर्गीय एड मंगला प्रसाद तिवारी जाने-माने वकील रहे।