मुंबई: नव वर्ष के स्वागत में स्वास्थ्यकर्मियों ने केक काटकर मनाई खुशियां | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका जी-दक्षिण विभाग RCH-2 स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों एवं परिचारिकाओं ने नववर्ष के स्वागत में केक काटकर खुशियां मनाई।स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारी 2023 वर्ष को विदाई देते हुए नूतन नववर्ष 2024 के आगमन की खुशी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ केक काटकर खुशियां मनाई वहीं सभी एक दूसरे के गले लग कर स्नेह लुटाई।
उक्त आयोजन RCH-2 स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने रखी थी।कार्यक्रम में डॉक्टर प्रज्योत चौहान, संनि अन्वेषक विनयकुमार शर्मा, पीएचएन शुभदा वाणी, एएनएम प्रीति चौधरी, सुजाता परब, श्रेया मंगेश गमरे, मंदाकिनी, मीरा काकडे, तुप्ति मांजलकर, शर्वरी कदम, अपर्णा अजीत लोंढे, उज्जवला कांबले, गौरी, जयश्री खोराटे, भूमि कर्ले, योगिता जाधव, राशि इनरकर, कल्पना पवार, सुवर्णा पवार, ममता खोपकर, अश्विनी कुंभार, प्रतिभा भोसले, मनिषा गायकवाड़, रचना चव्हाण आदि मुख्य रूप से उपस्थित थी।