जौनपुर: झोला छाप डॉक्टर बच्चों के मौत का बना सौदागर आखिर कब तक? | #NayaSaveraNetwork
- जिम्मेदार सर्किल डिप्टी सी एम ओ की कृपा से चल रही है बद्लापुर में झोला छाप डॉक्टरों की दुकान
बद्लापुर/जौनपुर। नगर पंचायत के सुल्तान पुर रोड के हीरो होंडा एजेंसीज के सामने एक झोला छाप डॉक्टर की दुकानदारी बिना पंजीकृत कराये, बिना डिग्री के चल रही है। कांग्रेस पार्टी के युवा नेता शार्दूल सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उक्त झोला छाप डॉक्टर भोली भाली ग्रामीण जनता को अपने एजेंटो के माध्यम से अपने जाल में फँसाकर कौन कहे इलाज करने को जब भर्ती कर लेता है तो दोचार दिन बीतने के बाद जब बच्चों की हालत सीरियस होने लगती है तो अन्यत्र बहाना बना कर रेफर कर देता है, बच्चों के घर के लोग सीरियस हालत में जब दूसरी जगह ले जाने कितैयारी करतेहै तो अचानक बच्चा काल के गाल में समा जाता है, तहसील मुख्यालय बद्लापुर में फर्जी ढंग से संचालित अस्पतालों में आये दिन नवजात शिशु दमतोड़ रहे है, किंतु जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को जानकारी के बाद केवल वर मरे या कन्या दक्षिणा से काम की तर्ज पर खुली छूट देकर अस्पताल चलवाई जा रही है।
पुनः युवा नेता ने कहा कि बद्लापुर में फर्जी ढंग से अस्पतालों की बाढ़ आ गई है,कोई बवासीरविशेषज्ञ, कोई श्वास रोग,सहित ज्यादातर अस्पतालों में नौ सीखिए सीजर कर चंपत हो जाते है। जनहित में समाज सेवी संगठनों,बुद्धिजीवियोने कार्यवाही की मांग किहए। इस सम्बंध में डिप्टी सीएमओ राजीव यादव ने कहा कि शीघ्र ही अभियान चलाकर फर्जी ढंग से चलाई जा रही अस्पतालों के संचालकों पर कार्यवाही की जाएगी।