गोरखपुर: कलश यात्रा से रुद्र महायज्ञ का हुआ शुभारम्भ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गोरखपुर। प्राचीन हनुमान मंदिर में राम विवाह के अवसर पर नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ का रविवार को कलश यात्रा शुभारम्भ हुआ। 19वें वर्ष के यज्ञ महोत्सव के मुख्य यजमान त्रिलोकपुर के रामउजागीर मिश्र व उनकी पत्नी को यज्ञाचार्य पं प्रेमशंकर पाण्डेय व सहयोगी पंडितों ने महाकाल मंदिर में विधिवत कलश पूजन कर कलश यात्रा प्रारंभ हुई। कलश यात्राहनुमान मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर कस्बा, चौराहा, मजगांवा,गौरगंज होते हुए सोपाई घाट कुवानो नदी के पावन तट पर जल भरकर वापस यज्ञ मंडप में आई।
वहां पर गंगा जल से भरा कलश स्थापित किया। कलश यात्रा के दौरान यज्ञ संचालक अध्यक्ष दुर्गेश विक्रम शाही, शैलेंद्र प्रताप शाही, चंचल शाही तारकेश्वर मिश्र, रामप्रवेश तिवारी ,देवेंद्र सिंह ,बजरंगी सिंह, विजय कुमार सिंह रामबाबू,रोहित , सुशील श्रीवास्तव, राजू, अशोक समेत तमाम लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम के संचालक दुर्गेश विक्रम शाही ने बताया कि यज्ञ कार्यक्रम 10 दिसंबर से पूर्णाहुति के 18 तक चलेगा। शायं काल मे वृंदावन से कलाकार कृष्ण लीला का मंचन करेंगे।