जौनपुर: बच्चो में कैरियर के प्रति जागरूकता जरूरी:अशफाक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के तालिमाबाद सबरहद स्थित सर सैयद अहमद इंटर कालेज में ग्रेविटी कोचिंग इंस्टीट्यूट लखनऊ द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करते हुए इंस्टीट्यूट के सीईओ व संस्थापक अशफ़ाक अहमद ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी प्रतिभावान छात्र होते हैं। उन्होंने कहा कि हमें उनको निखारने की आवश्यकता है। इसके लिए अभिभावक तथा शिक्षक मिल कर प्रयास करें। उन्होने आजमगढ़ में अपने इंस्टीट्यूट की एक शाखा भी खोलने का प्रस्ताव किया। जिससे गांव के बच्चों को अपने क्षेत्र में ही बेहतर शिक्षा व परामार्श उपलब्ध हो सके। आईएएस रेजिडेंशियल अकादमी शिबली अकादमी के जावेद अहमद ने बताया कि छात्रों के अंदर कामयाब होने के बहुत से गुण विद्यमान होते हैं।एक सकारात्मक अवसर उनके जीवन को बदल सकता है। अकैडेमिक हेड शाहनवाज खान ने कहा की छात्रों को अपने जीवन के लक्ष्यों को कभी नहीं भूलना चाहिए। पूरी लगन व परिश्रम से उसे प्राप्त करने के हर संभव उपाय करने चाहिए। सेंट थॉमस इंटर कालेज के शिक्षक अखलाक अहमद ने कहा कि छात्रों को मेडिकल, इंजीनियरिंग व अन्य प्रशासनिक क्षेत्रों में जाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष प्रकार की जागरूकता समाज में पैदा की जानी चाहिए। कार्यशाला को सनराइज पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य बृजेश पाठक, कुबा इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य अनवर आलम, इडेन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य शेख नजरु ल इस्लाम व शिशिर कुमार यादव ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता करते हुए इडेन पब्लिक स्कूल व नूरजहां गर्ल्स इंटर कालेज के चेयरमैन परवेज़ आलम भुट्टो ने कहा की छात्रों के साथ अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उनको इस भूमिका का निर्वहन बड़ी समझदारी और बुद्धिमानी से करना होगा, तभी एक अच्छे और शिक्षित समाज का विकास संभव हो सकेगा। कार्यशाला का संचालन मिर्जा जरियाब बेग व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य मो. शाहिद नईम ने किया। इस अवसर पर सत्यजीत जैसवार, अब्दुल कदीर, आरके यादव, मो.राशिद, हसन मेंहदी, असद खां, आनंद सिंह, मो. सिराज, अहसन अंसारी, हसनैन नियाजी, अरशद अली आदि मौजूद रहे।