छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे विष्णुदेव साय | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
रायपुर। छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री को लेकर विचार-विमर्श को खत्म करते हुए भाजपा के नवनिर्वाचित 54 विधायकों की अहम बैठक में विष्णु देव साय के नाम पर मुहर लगाई है। विष्णु देव छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी विधायक दल की रविवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। हालांकि, पहले से ही विष्णु देव के मुख्यमंत्री बनाए जाने का अनुमान लगाया जा रहा था।
- BJP ने जीतीं आरक्षित 17 सीटें
जानकारी के लिए बता दें कि राज्य की आबादी में आदिवासी समुदाय की हिस्सेदारी 32 फीसदी है। ऐसे में यह अनुमान पहले से ही लगाया जा रहा था कि भाजपा किसी ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) या आदिवासी समुदाय से ही मुख्यमंत्री को चुनेगी और ऐसा ही हुआ। भाजपा ने इस बार अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित 29 सीट में से 17 सीट जीती हैं। वहीं भाजपा ने 2018 में आदिवासियों के लिए आरक्षित सीट में केवल तीन सीट ही जीती थी। जबकि कांग्रेस ने 2018 में संभाग की सभी 14 सीट जीती थीं।